logo-image

Big Bash League के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बदला फार्मेट, अब 4 की जगह 5 नॉकआउट मैच होंगे

नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वॉलिफायर खेलेगी.

Updated on: 25 Jul 2019, 07:34 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल (BBL)) प्रारूप में सुधार किया है और अब यह आगामी सीजन से पांच टीमों की फाइनल्स सीरीज के रूप में खेली जाएगी. नई पांच टीमों का फाइनल्स सीरीज प्रारूप में रेगुलर सीजन में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास दो मौका होगा. फाइनल्स 30 जनवरी 2020 से शुरू होगी और यह दो सप्ताह तक चलेगी और इसका फाइनल आठ फवरी को होगा. 

नए प्रारूप के अनुसार, चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम 30 जनवरी को एलिमिनटेर खेलेगी जबकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन क्वॉलिफायर खेलेगी.

और पढ़ें:  FIFA Rankings: भारतीय फुटबाल टीम को रैंकिंग में हुआ नुकसान, 2 पायदान खिसका

एक फरवरी को एलिमिनेटर के विजेता का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा. क्वॉलिफायर में हारने वाली टीम छह फरवरी को नॉकआउट के विजेता से भिड़ेगी. फाइनल आठ फरवरी को क्वॉलिफायर के विजेता और चैंलेंजर के विजेता के बीच खेला जाएगा. 

बीबीएल (BBL) के पिछले आठ में से छह सीजनों में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करती थी. 

और पढ़ें: बुरा फंसे पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक, महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप

बीबीएल (BBL) 2019-20 सीजन का सीजन इस साल 17 दिसंबर से शुरू होगा. 42 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में इस बार 54 की बजाय 56 मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट का सामना सिडनी थंडर्स से होगा.