इंग्लैंड दौरे से पहले होगी ऑस्ट्रेलिया के नए कोच और वनडे कप्तान की घोषणा: सीए

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच की नियुक्ती को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच की नियुक्ती को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इंग्लैंड दौरे से पहले होगी ऑस्ट्रेलिया के नए कोच और वनडे कप्तान की घोषणा: सीए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच की नियुक्ती को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि, सीए का कहना है कि इंग्लैंड दौरे से पहले नए कोच और आस्ट्रेलिया की वनडे कप्तान की घोषणा कर दी जाएगी।

Advertisment

वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया की टीम 13 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच खेलेगी।

उल्लेखनीय है कि बॉल टेम्परिंग मामले में कोच डारेन लेहमन ने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा, इस मामले में फंसे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया। कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगाया गया।

बोर्ड के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा, 'इन पदों पर नियुक्ती के लिए सही उम्मीदवारों के बारे में सीए से सुझाव मांगे जाएंगे। इसके बाद उन नामों को सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा।'

और पढ़ेंः IPL 2018: आज घर में विजयी आगाज चाहेंगे चेन्नई, राजस्थान से मुकाबला

Source : IANS

News in Hindi Cricket Australia ca new coach for england tour
      
Advertisment