भाषा विवाद : शरद पवार बोले- कक्षा एक से हिंदी अनिवार्य करना सही नहीं, 5वीं के बाद पढ़ाई जाए
बर्थडे स्पेशल: महिला किरदारों को दी नई उड़ान, आनंद एल राय ने रचा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास
‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे’, बिहार चुनाव को लेकर राजद ने कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती

Ashes 2019: सीरीज से बाहर हुए जेम्स एंडरसन की जगह में टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

चोट की वजह से काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद एंडरसन ने पहले टेस्ट में वापसी की थी, लेकिन सिर्फ 4 ओवर कराने के बाद वे एक फिर चोटिल हो गए थे.

चोट की वजह से काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद एंडरसन ने पहले टेस्ट में वापसी की थी, लेकिन सिर्फ 4 ओवर कराने के बाद वे एक फिर चोटिल हो गए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Ashes 2019: सीरीज से बाहर हुए जेम्स एंडरसन की जगह में टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी

Image Courtesy- england cricket board

काफ इंजरी की वजह से इंग्लैंड टीम से बाहर हुए जेम्स एंडरसन की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है. एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड द्वारा घोषित की गई 13 सदस्यीय टीम में ग्रेग ओवरटन का नाम भी शामिल है. इंग्लैंड में जारी एशेज सीरीज 2019 का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जाहिर की अपनी दिली ख्वाहिश, इस स्टार के साथ करना चाहते हैं डिनर

चोट की वजह से काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद एंडरसन ने पहले टेस्ट में वापसी की थी, लेकिन सिर्फ 4 ओवर कराने के बाद वे एक फिर चोटिल हो गए थे. तब से वह इस एशेज सीरीज से बाहर ही हैं. उनकी वापसी की उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन एंडरसन को अंतत: सीरीज से बाहर जाना पड़ा. उन्हें पिडली में चोट की समस्या है.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: इंग्लैंड को लगा जबरदस्त झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज

चोट से वापसी करने के लिए उन्होंने लंकाशायर के साथ डरहम के खिलाफ दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने का फैसला किया था, लेकिन उन्हें एक बार फिर दाई पिंडली में दर्द हुआ जिसके कारण उन्हें मैच से नाम वापस लेना पड़ा. ओवरटन ने 2 दिसंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च-2018 में खेला था. इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं.

टीम: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोनी बर्न्‍स, जॉस बटलर, सैम कर्रन, जो डेनले, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.

Source : Sunil Chaurasia

James Anderson England vs Australia Ashes series ashes ashes 2019 Craig Overton
      
Advertisment