राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी ने जीता है। इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को हरा दिया है।
राजस्थान हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन के चुनावों की मतगणना हुई है। सीपी जोशी को रुचिर मोदी से 5 वोट ज़्यादा मिले जिसके बाद वो यह चुनाव जीत गए हैं।
रुचिर मोदी को 14 वोट हासिल हुए थे जबकि सीपी जोशी को 19 वोट मिले। इसके बाद ललित मोदी के पोस्टर आरसीए ऑफिस से हटा दिए गए हैं। बता दें कि आरसीए चुनावों की मतगणना दोपहर 12 से शुरू हो गई थी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में 6 पदों के लिए चुनाव हुए थे।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau