क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने राहत की सांस ली है।
सोमवार को इंग्लैंड के दो सहयोगी स्टाफ और उनके परिवार के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए थे। मैच भी आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ था। जिसके बाद सीए ने फैसला लिया था कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी व उनके स्टाफ का कोविड टेस्ट कराया जाएगा। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान में कहा गया, जो लोग कोविड टेस्ट के बाद संक्रमिक पाए गए थे, उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का चौथा मुकाबला नए साल में पांच से नौ जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS