द. अफ्रीका के 2 फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

द. अफ्रीका के 2 फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

द. अफ्रीका के 2 फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

author-image
IANS
New Update
Covid check

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दक्षिण अफ्रीका के फुटबॉलर थाबिसो मोनियाने और कामोहेलो माहलात्सी ओलंपिक खेल गांव के भीतर रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Advertisment

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका टीम के वीडियो विशलेषक मारियो माशा टोक्यो पहुंचने पर एयरपोर्ट में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। टीम के अन्य सदस्य क्वारंटीन में है और टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत 22 जुलाई से जापान के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

टीम मैनेजर जोलिसी सिबाम ने द गार्जियन ने कहा, हमारे कैंप में कोरोना के तीन मामले आए हैं जिसमें दो खिलाड़ी और एक अधिकारी शामिल है। यहां रोजाना स्क्रीनिंग हो रही है। माशा और मोनियाने को तेज बुधार है और उनका लार का टेस्ट पॉजिटिव है जिसके बाद इनका नेजल टेस्ट किया है और वो भी कोरोना पॉजिटिव आया।

सिबाम ने बताया कि टीम तब तक क्वारंटीन में रहेगी जब तक उसे ट्रेनिंग करने की मंजूरी नहीं मिल जाए।

टोक्यो में कोरोना के कारण स्टेट ऑफ इमरजेंसी लगी हुई है और यहां लगातार चौथे दिन कोरोना के 1000 नए मामले सामने आए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment