कोविड-19: रविचंद्रन अश्विन, केशव महाराज और निकोलस पूरन ने यॉर्कशायर के साथ रद्द किया करार

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी काउंटी के साथ दूसरा करार करने का फैसला किया था. कोरोनावायरस के कारण हालांकि सभी ने मिलकर करार रद्द करने का फैसला किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ravichandran ashwin

रविचंद्रन अश्विन( Photo Credit : getty images)

इंग्लिश क्रिकेट काउंटी यार्कशायर ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया है कि रविचंद्रन अश्विन, केशव महाराज और निकोलस पूरन ने एक साथ करार को रद्द कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज ने काउंटी चैम्पियनशिप के शुरुआती दो मैचों के लिए करार किया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ब्रीटिश ग्रां प्री फॉर्मूला-1 रेस में नहीं होंगे दर्शक, सिल्वरस्टोन ने की पुष्टि

वहीं यार्कशायर ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय स्पिनरों के साथ भी करार करने का फैसला किया था, हालांकि अश्विन काउंटी के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी काउंटी के साथ दूसरा करार करने का फैसला किया था. कोरोनावायरस के कारण हालांकि सभी ने मिलकर करार रद्द करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की भेंट चढ़ेगा क्रिकेट, इस साल ना IPL हो पाएगा और ना ही T20 विश्व कप!

यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन मैक्सोन ने कहा, "पहली चीज, मैं इस मामले पर खिलाड़ियों की समझ की दाद देता हूं. मैं खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स से लगातार संपर्क में बना हुआ हूं. यह लोग काफी पेशेवर हैं और इस समय की मौजूदा अनिश्चितता को समझते हैं. हमें उम्मीद है कि हम उन्हें भविष्य में एमरल्ड हेडिंग्ले में देख सकेंगे."

Source : IANS

nicholas pooran Cricket News yorkshire county Keshav Maharaj Ravichandran Ashwin english cricket county
      
Advertisment