logo-image

कोविड-19: रविचंद्रन अश्विन ने मांकड के जरिए लोगों से की घर में रहने की अपील

भारत सरकार ने कोरोनावायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, जो मंगलवार रात से प्रभावी है.

Updated on: 25 Mar 2020, 06:22 PM

नई दिल्ली:

भारत सरकार ने कोरोनावायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, जो मंगलवार रात से प्रभावी है. ऐसे में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में जोस बटलर को मांकड आउट करने वाली फोटो साझा कर घर में सुरक्षित रहने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने की वजह से भारत को होंगी ये बड़ी दिक्कतें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रन आउट को हुए ठीक एक साल

अश्विन ने ट्वीटर पर लिखा, "किसी ने मुझे यह भेजा और कहा कि इस रन आउट को ठीक एक साल हो गया. अभी पूरा देश लॉकडाउन में है, यह मेरे देश के नागरिकों को याद दिलाने के लिए अच्छी चीज है. बाहर मत निकलिए, अंदर रहिए. सुरक्षित रहिए."