Mitchell Starc Record: इतिहास रचने के करीब मिचेल स्टार्क, अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान
Myanmar Attack: म्यांमार के बौद्ध मठ पर हमला, 23 लोगों ने गंवाई जान
IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला
Bihar Weather News: बिहार में 15 जिलों में यलो अलर्ट, 16 जुलाई तक बारिश के आसार
दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के बीच ये क्या स्टार्ट हो गया है, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
रूस-यूक्रेन जंग पर Donald Trump का बड़ा ऐलान
उड़ान भरने के तुरंत बाद बंद हो गए थे प्लेन के दोनों इंजन, एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में हुए ये खुलासे
सावन के महीने में इन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ, भक्तों पर बरसती है भोलेनाथ की कृपा
PM मोदी आज 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर के 47 शहरों में लगेगा रोजगार मेला

महिला आईपीएल अगले साल से हो सकता है शुरू, विनोद राय ने दिए संकेत

बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है।

बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महिला आईपीएल अगले साल से हो सकता है शुरू, विनोद राय ने दिए संकेत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने रविवार को कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है।

Advertisment

राय ने कहा कि सीओए देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रहा है।

राय ने एक कार्यक्रम में कहा, 'डायना इडुल्जी (सीओए की सदस्य), मिताली राज, झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर हमने कई चीजों पर विचार किया है और उम्मीद है कि अगले साल से आप महिला क्रिकेट को ज्यादा देखेंगे और यह भी हो सकता है कि अगले साल से महिला आईपीएल का भी आयोजन हो।'

राय ने कहा, 'पिछले तीन महीनों में हमने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को दो गुना कर दिया है। जो हमने किया है वो काफी हद तक पुरुष टीम के बराबर है।'

और पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की ऑटोबायोग्राफी अगले साल आएगी

उन्होंने कहा, 'लंबे समय में हो सकता है कि हम दोनों को बराबर नहीं ला पाए क्योंकि यह सभी आय मैचों से पैदा होती है। पुरुष टीम ज्यादा मैच खेलती है और ज्यादा आय करती है। उम्मीद है कि महिला टीम भी भविष्य में इस स्तर तक पहुंचे। अगले साल से आप निश्चित तौर पर बदलाव देखेंगे।'

गौरतलब है कि इस साल महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मेजबान इंग्लैंड से मात खा गई थी।

और पढ़ें: एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने विराट कोहली

HIGHLIGHTS

  • विनोद राय ने कहा कि सीओए देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रहा है
  • इस साल महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी

Source : IANS

ipl bcci indian premier league Cricket Women ipl women cricket
      
Advertisment