Advertisment

महिला आईपीएल अगले साल से हो सकता है शुरू, विनोद राय ने दिए संकेत

बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
महिला आईपीएल अगले साल से हो सकता है शुरू, विनोद राय ने दिए संकेत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने रविवार को कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है।

राय ने कहा कि सीओए देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रहा है।

राय ने एक कार्यक्रम में कहा, 'डायना इडुल्जी (सीओए की सदस्य), मिताली राज, झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर हमने कई चीजों पर विचार किया है और उम्मीद है कि अगले साल से आप महिला क्रिकेट को ज्यादा देखेंगे और यह भी हो सकता है कि अगले साल से महिला आईपीएल का भी आयोजन हो।'

राय ने कहा, 'पिछले तीन महीनों में हमने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को दो गुना कर दिया है। जो हमने किया है वो काफी हद तक पुरुष टीम के बराबर है।'

और पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की ऑटोबायोग्राफी अगले साल आएगी

उन्होंने कहा, 'लंबे समय में हो सकता है कि हम दोनों को बराबर नहीं ला पाए क्योंकि यह सभी आय मैचों से पैदा होती है। पुरुष टीम ज्यादा मैच खेलती है और ज्यादा आय करती है। उम्मीद है कि महिला टीम भी भविष्य में इस स्तर तक पहुंचे। अगले साल से आप निश्चित तौर पर बदलाव देखेंगे।'

गौरतलब है कि इस साल महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मेजबान इंग्लैंड से मात खा गई थी।

और पढ़ें: एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बने विराट कोहली

HIGHLIGHTS

  • विनोद राय ने कहा कि सीओए देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रहा है
  • इस साल महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी

Source : IANS

Cricket women cricket ipl Women ipl indian premier league bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment