कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में कोहराम, जुलाई तक क्रिकेट पर लगाई गई रोक

ईसीबी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 28 मई तक कोई क्रिकेट नहीं खेला जाएगा, लेकिन अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ecb

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : getty images)

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी. ईसीबी ने इससे पहले घोषणा की थी कि 28 मई तक कोई क्रिकेट नहीं खेला जाएगा, लेकिन अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ईसीबी बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में कई उपायों को मंजूरी दी गई, जिसमें कि अगर देश में इस ग्रीष्मकाल में कुछ क्रिकेट खेले जाते हैं, तो इंग्लिश सीजन को फिर से तैयार करना होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Birthday Special: विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े के चक्कर लगाना तेंदुलकर के जीवन का सबसे अद्भुत लम्हा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संबंध में इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमों का कार्यक्रम जुलाई से सितंबर के अंत तक शुरू होगा और इसमें वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज भी शामिल है. वहीं, महिला टीम का भारत के खिलाफ होने वाली टी 20 और वनडे के कार्यक्रम में भी बदलाव किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले जेम्स एंडरसन और स्टूअर्ट ब्रॉड को इस बल्लेबाज से लगता था डर

घरेलू क्रिकेट के संदर्भ में, 28 मई से शुरू होने वाले टी 20 ब्लास्ट को सीजन के अंत तक के लिए टाल दिया जाएगा. जून में होने वाले सभी ग्रुप चरण के मैचों का कार्यक्रम फिर से सीजन के अंत में तय किया जाएगा. इसके अलावा ईसीबी की 29 अप्रैल को एक बैठक होगी, जिसमें द हंड्रेड टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. बोर्ड ने पहले कहा था कि यह टूर्नामेंट उनकी प्राथमिकता है.

Source : IANS

covid-19 England Cricket Board corona-virus England and Wales Cricket Board ecb coronavirus
      
Advertisment