Aus vs Eng Ashes Test : एशेज में घुसा कोरोना, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

Aus vs Eng Ashes Test : ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर पटखनी दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम कैसे वापसी करती है 

Aus vs Eng Ashes Test : ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर पटखनी दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम कैसे वापसी करती है 

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
corona enter in ashes test australia vs england 2nd test live pet cumm

corona enter in ashes test australia vs england 2nd test live pet cumm( Photo Credit : Twitter)

Aus vs Eng Ashes Test : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की एशेज में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. आज सीरीज का दूसरा मैच होना है. और मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस (pat cummins) मैच से पहले बाहर हो चुके हैं. क्योंकि पैट कमिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है. अगर सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया फिलहाल पहला मैच जीतकर 1- 0 से आगे चल रही है. 

Advertisment

 

दरअसल हुआ ये कि कमिंस ने कल शाम को बाहर डिनर किया था. और वो किसी कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट में आए थे. इसके बाद इनका टेस्ट कराया गया. जिसकी रिपोर्ट में कमिंस को पॉजिटिव डिक्लेअर किया गया है. और फिर दूसरे टेस्ट मैच से कमिंस को बाहर कर दिया है. कमिंस अब 7 दिन क्वारनटीन रहेंगे. हालांकि ये ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का कहना है कि कमिंस ने किसी भी प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है. और उम्मींद है कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले कमिंस फिट हो जाएंगे. आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर पटखनी दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम कैसे वापसी करती है 

HIGHLIGHTS

  • आज सीरीज का है दूसरा मैच
  • पैट कमिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
steve-smith AUS vs ENG ashes 2021 aus vs eng ashes 2021 australia vs england 2nd test day 1 live cricket score Pat Cummins Corona ashes series 2021 aus vs eng 2nd test day 1 aus vs eng 2nd test aus vs eng 2nd test day 1 live score aus vs eng test
      
Advertisment