मैसी ने अर्जेटीना के लोगों और माराडोना को समर्पित की कोपा अमेरिका की जीत

मैसी ने अर्जेटीना के लोगों और माराडोना को समर्पित की कोपा अमेरिका की जीत

मैसी ने अर्जेटीना के लोगों और माराडोना को समर्पित की कोपा अमेरिका की जीत

author-image
IANS
New Update
Copa America

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लियोनल मैसी ने कोपा अमेरिका में मिली खिताबी जीत को अर्जेटीना के लोगों और दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना को समर्पित किया है।

Advertisment

अर्जेटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर से हराकर कोपा अमेरिका का खिताब जीता था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैसी ने कहा, यह अद्भुत कोपा अमेरिका रहा। हमें पता है कि अभी भी हम कई चीजों में सुधार कर सकते हैं लेकिन सच यह है कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस जीत के लिए सबकुछ दिया। मैं ऐसी टीम का कप्तान होकर गर्व महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, मैं इस सफलता को अपने परिवार जो हमेशा से मेरी मजबूती रही है, मेरे दोस्त और उन सभी अर्जेटीना के नागरिकों को समर्पित करता हूं, जो इस वायरस के कारण प्रभावित हुए।

अर्जेटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के देश में 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आए और इससे यहां 98000 लोगों की मौत हुई।

मैसी ने इसके साथ ही अर्जेटीना के फुटबॉल लेजेंड माराडोना को भी यह जीत समर्पित की जिनका पिछले साल निधन हो गया था।

मैसी ने कहा, यह जीत अर्जेटीना के सभी नागरिक और माराडोना को समर्पित है। मुझे यकीन है कि माराडोना जहां भी होंगे हमारा समर्थन करेंगे।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment