मणिपुर के इस युवा खिलाड़ी ने दिलाई अनिल कुंबले की याद, दोहराया यह कारनामा

इस 18 वर्षीय मध्यम गति के गेंदबाज ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी की. रोचक बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन ही किए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मणिपुर के इस युवा खिलाड़ी ने दिलाई अनिल कुंबले की याद, दोहराया यह कारनामा

मणिपुर के इस युवा खिलाड़ी ने दिलाई अनिल कुंबले की याद, किया यह कारनामा

अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए खेली जा रही कूच बिहार ट्रॉफी में मणिपुर की ओर से खेल रहे इस युवा गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की याद ताजा कर दी. मणिपुर के इस युवा क्रिकेटर का नाम है रैक्स राजकुमार सिंह जिन्होंने एक पारी में महज 11 रन देकर 10 विकेट हासिल कर विपक्षी टीम को समेट दिया. यह मैच मणिपुर और अरुणाचल के बीच खेला जा रहा था.

Advertisment

इस 18 वर्षीय मध्यम गति के गेंदबाज ने 9.5 ओवर की गेंदबाजी की. रोचक बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन ही किए. आउट होने वाले बल्लेबाजों में पांच बोल्ड हुए, जबकि 3 खिलाड़ी LBW आउट हुए. उन्होंने 2 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इस उपलब्धि के दौरान राजकुमार तीन बार हैट्रिक के करीब पहुंचे, लेकिन वह पूरी नहीं कर सके.

और पढ़ें: भारतीय महिला टीम के कोच पद पर रमेश पवार ने किया फिर से आवेदन, बताया आखिर क्या है वजह 

मैच में अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में 138 रनों के जवाब में मणिपुर की पारी 122 रनों पर सिमट गई. इसके बाद मणिपुर ने दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश को 36 रन पर ढेर दिया. इस तरह मणिपुर ने जीत के लिए मिले 53 रन का लक्ष्य बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इस मैच में करिश्माई गेंदबाज राजकुमार ने 15 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

और पढ़ें: चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ ने दी एम एस धोनी को सलाह, कहा- टीम में रहना है तो ये काम करना है

उल्लेखनीय है कि इंटरनैशनल लेवल पर 1999 में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 74 रन देकर पारी में 10 विकेट झटके थे.

Source : News Nation Bureau

Cooch Behar U-19 irfan pathan Rex Singh Manipur 10 wickets
      
Advertisment