Advertisment

हितों का टकराव: वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के बाद अब राहुल द्रविड़ को भी BCCI ने दिया नोटिस

बीसीसीआई (BCCI) के लोकपाल और आचरण अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) डीके जैन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta) की शिकायत पर नोटिस जारी किया है.

author-image
vineet kumar1
New Update
हितों का टकराव: वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के बाद अब राहुल द्रविड़ को भी BCCI ने दिया नोटिस

हितों का टकराव: अब राहुल द्रविड़ को भी BCCI ने दिया नोटिस

Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के क्रिकेट संचालन प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बीसीसीआई (BCCI) के आचरण अधिकारी ने उनके खिलाफ लगाये गये हितों के टकराव के आरोपों पर नोटिस जारी किया है. बीसीसीआई (BCCI) के लोकपाल और आचरण अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) डीके जैन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta) की शिकायत पर नोटिस जारी किया है.

संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta) की शिकायत के अनुसार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कथित हितों के टकराव के दायरे में आते हैं जो कि एनसीए निदेशक होने के साथ इंडिया सीमेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष भी हैं. इंडियन सीमेंट के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व है.

और पढ़ें: टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे डु प्लेसिस, ODI-T20 में हो सकता है बदलाव

न्यायमूर्ति जैन ने कहा, 'हां मैंने शिकायत मिलने के बाद पिछले सप्ताह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को नोटिस भेजा था. उन्हें हितों के टकराव के आरोपों का जवाब देने के लिये दो सप्ताह का समय दिया गया है. उनके जवाब के आधार पर मैं फैसला करूंगा कि यह मामला आगे बढ़ाना है या नहीं.'

संभावना है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 16 अगस्त को अपना जवाब भेजेंगे और अगर न्यायमूर्ति जैन को लगता है तो फिर उन्हें सुनवाई के लिये उपस्थित होना पड़ सकता है.

और पढ़ें: IND vs WI: अगर आज के मैच में मिली हार तो वेस्टइंडीज के नाम दर्ज होगा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

संजीव गुप्ता (Sanjeev Gupta) वही व्यक्ति हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य होने के साथ साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े होने पर हितों के टकराव की शिकायत दर्ज करायी थी.

Source : PTI

Sachin tendulkar Ethics Officer Rahul Dravid bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment