Advertisment

टी20 विश्व कप में 1983 का कारनामा दोहरा सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम: कोच

भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी. रमन ने कहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टी20 विश्व कप में 1983 का कारनामा दोहरा सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम: कोच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ImHarmanpreet)

Advertisment

भारतीय महिला टीम के कोच वूरकेरी रमन रमन को लगता है कि उनकी टीम 21 फरवरी से आस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में कपिल देव की अगुआई वाली विश्व कप विजेता टीम का कारनामा दोहराने की क्षमता रखती है. भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी. रमन ने कहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी. भारतीय महिला टीम ने कभी भी आईसीसी ट्राफी हासिल नहीं की है.

ये भी पढ़ें- अदालत ने सट्टेबाज संजीव चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

रमन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘निश्चित रूप से टीम प्रबल दावेदारों में से एक होगी. उन्होंने 2017 विश्व कप में (उप विजेता रहकर) और 2018 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल में पहुंचकर) में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था. इसके बाद से टीम में फिटनेस, मैदान पर चपलता और बल्लेबाजी रवैये में काफी सुधार हुआ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले छह महीनों में टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है. जब मैं टीम से जुड़ा था, तब को देखते हुए टीम थोड़ी बेहतर और संतुलित हुई है. इन खिलाड़ियों के पास इस विश्व कप में काफी बढ़िया मौका है.’’

ये भी पढ़ें- NZ vs IND: टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और केएल राहुल, विराट कोहली की टेंशन बढ़ी

रमन ने कहा कि अगर भारत खिताब जीत लेता है तो इससे देश में महिला क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे ऐसा कर लेती हैं तो वे शायद वही कर लेंगी जो कपिल देव की विश्व कप विजेता टीम ने 1983 में भारतीय क्रिकेट के लिये किया था. और अगर वे इस खिताब को जीत लेती हैं तो सुपरस्टार बन जायेंगी.’’ भारतीय बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए रमन ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी निश्चित रूप से अच्छी है. वे तकनीकी रूप से अच्छी होने के साथ निडरता से बल्लेबाजी करती हैं. वे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलती हैं और काफी आत्मविश्वास से भरी हैं.’’

Source : Bhasha

Sports News Woorkeri Raman Women T20 World Cup 2020 Cricket News Indian women cricket team Cricket Team ICC Women T20 world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment