ऋषभ पंत को कोच रवि शास्‍त्री ने बताया 'वर्ल्ड क्लास' और 'मैच विनर', जानें और क्‍या क्‍या बोले

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 'वर्ल्ड क्लॉस' बल्‍लेबाज हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ऋषभ पंत को कोच रवि शास्‍त्री ने बताया 'वर्ल्ड क्लास' और 'मैच विनर', जानें और क्‍या क्‍या बोले

रवि शास्‍त्री और ऋषभ पंत फाइल फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 'वर्ल्ड क्लॉस' बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने कहा कि टीम प्रबंधन उन्हें हर प्रकार का समर्थन देगी, ताकि वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सफल हो सकें. बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण पिछले कुछ समय से पंत की कड़ी आलोचना हो रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः एन रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट संघ की अध्‍यक्ष बनीं, पति पर है बैन

शास्त्री ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से कहा कि पंत अलग हैं, वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी और मैच विनर हैं. एक दिवसीय क्रिकेट और T-20 की बात करें तो दुनिया में बहुत कम खिलाड़ी पंत जैसे हैं, मैं उन पांच खिलाड़ियों में ऊंगलियों पर भी नहीं गिन सकता."

यह भी पढ़ें ः बड़ा सवाल : अब कौन बनेगा चयनकर्ता! MSK Prasad का समय हो रहा है समाप्‍त

शास्त्री ने कहा कि लगभग सभी मीडिया रिपोर्ट्स और सभी विशेषज्ञ लिख रहे हैं, लेकिन इस समय भारतीय टीम पंत के साथ है. विशेषज्ञों का काम है, वे बोल सकते हैं. पंत एक स्पेशल लड़का है और वह पहले ही काफी कुछ साबित कर चुका है. वह आगे केवल सीखेंगे और टीम प्रबंधन अंत तक पंत का समर्थन करेगा."

यह भी पढ़ें ः OMG : बड़ा खुलासा, इस वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं महेंद्र सिंह धोनी

कोच ने कुछ समय पहले पंत पर बयान देते हुए कहा था कि उन्हें थोड़ी अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. शास्त्री ने कहा कि यह मत कहिए की टीम प्रबंधन, पंत के प्रदर्शन के कारण मैंने वो बयान दिया था. अगर कोई गलती करता है तो मुझे उसे बताने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि क्या मैं वहां सिर्फ तबला बजाने के लिए हूं? लेकिन यह खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास है, यह खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकता है. हमें उन्हें समर्थन देना होगा ताकि वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बेहतर कर पाएं."

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा, उमेश यादव और भरत का आज से शुरू होगा बड़ा टेस्‍ट

इससे पहले रवि शास्‍त्री ने कहा था कि त्रिनिडाड में ऋषभ पंत पहली ही गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलते हुए आउट हुए, वह बहुत खराब था, अगर वे नहीं सुधरे तो दूसरे विकेट कीपर पर विचार किया जाएगा. शास्‍त्री ने कहा था कि वे खुद को ही नहीं, टीम को भी निराश कर रहे हैं, कहा कि जब क्रीज पर खुद कप्‍तान विराट कोहली मौजूद हों और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो बहुत समझदारी के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए.

Source : आईएएनएस

ravi shastri Rishab Pant Team India Indian Cricket team head coach
      
Advertisment