सीओए ने संचालन समिति के लिए कपिल का नाम सुझाया

लोढ़ा समिति के सुझावों के अनुरूप खिलाड़ियों के संघ के गठन में मदद के लिए चार सदस्यीय संचालन समिति में सीओसी चाहती है कि भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी हो।

लोढ़ा समिति के सुझावों के अनुरूप खिलाड़ियों के संघ के गठन में मदद के लिए चार सदस्यीय संचालन समिति में सीओसी चाहती है कि भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी हो।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सीओए ने संचालन समिति के लिए कपिल का नाम सुझाया

लोढ़ा समिति के सुझावों के अनुरूप खिलाड़ियों के संघ के गठन में मदद के लिए चार सदस्यीय संचालन समिति में सीओसी चाहती है कि भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी हो।

Advertisment

कपिल देव का नाम प्रशासकों की समिति ने सुझाया है। कपिल के अलावा अन्य सदस्यों में पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ और विकेटकीपर भरत रेड्डी और गोलकीपर जीके पिल्लै शामिल हैं।

और पढ़ें: बजट बैठक के बाद उर्जित पटेल का बयान 'जांच के बाद आरबीआई जारी करेगा नोटबंदी के आंकड़ें'

कुछ दिन पहले कपिल ने ट्विटर पर इन अटकलों को खारिज किया था। लेकिन अब सीओसी ने उनका नाम सुझाया है।

Source : News Nation Bureau

COA lodha pannel
Advertisment