विक्रम राठौड़ नहीं बनेंगे इंडिया ए के कोच, सीओए ने निुयुक्ति पर लगाई रोक

विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) वर्तमान में भारत अंडर-19 टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता आशीष कपूर के रिश्तेदार हैं और उनकी नियुक्ति हितों के टकराव का मामला बन सकता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विक्रम राठौड़ नहीं बनेंगे इंडिया ए के कोच, सीओए ने निुयुक्ति पर लगाई रोक

विक्रम राठौड़ नहीं बनेंगे इंडिया ए के कोच, सीओए ने निुयुक्ति पर लगाई रोक

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) की भारत ए और अंडर-19 टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्ति पर हितों के टकराव का मामला प्रशासकों की समिति (सीओए (COA)) के संज्ञान में लाने के बाद रोक लगा दी गयी है. विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) को वायनाड में भारत ए के साथ अपना कार्यकाल शुरू करना था लेकिन अब उनकी नियुक्ति पर अनिश्चितकाल के लिये रोक लग गयी है. विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) वर्तमान में भारत अंडर-19 टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता आशीष कपूर के रिश्तेदार हैं और उनकी नियुक्ति हितों के टकराव का मामला बन सकता है.

Advertisment

बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर सोमवार को पीटीआई से कहा, ‘हां, सीओए (COA) ने विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी लेकिन आज विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) ने कपूर के साथ अपने संबंधों के बारे में लिखित घोषणा की.’

और पढ़ें: विक्रम राठौर मामले पर BCCI-COA का मतभेद आया सामने, अमिताभ चौधरी ने खत लिखकर जताई आपत्ति 

उन्होंने कहा, ‘इस मामले पर सीओए (COA) प्रमुख विनोद राय (Vinod Rai) से चर्चा की गयी और यह निष्कर्ष निकाला गया कि केवल नैतिक अधिकारी ही यह फैसला कर सकता है कि क्या राठौड़ का चतुष्कोणीय श्रृंखला के दौरान अंडर-19 टीम के साथ काम करना हितों के टकराव के समान है.’

बीसीसीआई (BCCI) में नैतिक अधिकारी नहीं है और इसलिए माना जा रहा है कि राठौड़ की नियुक्ति से गलत संदेश जाएगा.

अधिकारी ने कहा, ‘नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं. सबा करीम ने ही राहुल द्रविड़ की सिफारिश पर उनकी नियुक्ति का फैसला किया था.’

और पढ़ें: ईरानी कप के बहाने World Cup की राह ढूंढेंगे अजिंक्य रहाणे, बिना उमेश के उतरी विदर्भ की टीम 

भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ पूर्व खिलाड़ी विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) को भारत ए और अंडर-19 टीम से जोड़ना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने संभावित हितों के टकराव को लेकर सीओए (COA) को अवगत नहीं कराया.

Source : News Nation Bureau

India national cricket team vikram rathour Board of Control for Cricket in India Saba karim Ashish Kapoor Rahul Dravid
      
Advertisment