Advertisment

नहीं होगी भारत के विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा: सीओए प्रमुख

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिये 29 जुलाई को रवाना होने का जिक्र करते हुए राय ने पूछा, 'समीक्षा बैठक करने का समय कहां है? '

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नहीं होगी भारत के विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा: सीओए प्रमुख

नहीं होगी भारत के विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा: सीओए प्रमुख

Advertisment

प्रशासकों की समिति (सीओए (COA)) प्रमुख विनोद राय ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप (World Cup) में भारत के प्रदर्शन की समीक्षा के लिये कोई बैठक नहीं होगी. विश्व कप (World Cup) के प्रबल दावेदार में से एक के रूप में पहुंची भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर होना पड़ा था. भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिये 29 जुलाई को रवाना होने का जिक्र करते हुए राय ने पूछा, 'समीक्षा बैठक करने का समय कहां है? '

सीओए (COA) की यहां बैठक के बाद राय ने कहा, 'सहयोगी स्टाफ और मैनेजर की रिपोर्ट से सामान्य फीडबैक का अब तक इंतजार है.'

और पढ़ें: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने की वनडे टीम की घोषणा, क्रिस गेल लौटे

उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए (COA) के सदस्य राय, डायना इडुल्जी और रवि थोडगे बैठक के बाद न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा से मिलने के लिये रवाना हो गये जिन्हें देश में क्रिकेट प्रशासन संबंधित मामलों के निपटारे के लिये मध्यस्थ नियुक्त किया गया था.

और पढ़ें: सिर्फ धोनी ही नहीं यह 7 खिलाड़ी भी सेना में कर चुके हैं काम, तस्वीरों में देखें

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, 'सीओए (COA) को राज्य संघ चुनावों को सही समय पर (14 सितंबर अंतिम समयसीमा) कराना सुनिश्चित करने में मदद करने के अलावा न्यायमित्र हितों के टकराव से संबंधित मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को सूचित करेगा.'

Source : BHASHA

Vinod Rai cricket world cup West Indies Cricket Team Sourav Ganguly New Zealand national cricket team
Advertisment
Advertisment
Advertisment