BCCI के कामकाज के लिए नियुक्त CoA कार्यमुक्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

BCCI के कामकाज के लिए नियुक्त CoA कार्यमुक्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
BCCI के कामकाज के लिए नियुक्त CoA कार्यमुक्त, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

बीसीसीआई मुख्‍यालय( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के कामकाज के लिए नियुक्‍त कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेशन को सुप्रीम कोर्ट ने अब कार्यमुक्‍त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई के चुने हुए पदाधिकारी जैसे ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे, उसके तत्‍काल बाद सीओए का कार्यकाल खत्‍म हो जाएगा. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि उसकी अनुमति के बगैर सदस्‍यों व आदेशों को लागू करने वाले अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस बात के निर्देश दिए कि BCCI के प्रशासन के लिए नियुक्त किए गए CoA का कार्यकाल BCCI चुनाव में चुने गए नए पदाधिकारियों के पद ग्रहण करने पर समाप्त हो जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई की कार्यप्रणाली की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2017 में चार सदस्‍यीय प्रशासकों की समिति का गठन किया था, पूर्व नियंत्रण महालेखा परीक्षक यानी सीएजी विनोद राय को इस समिति का अध्‍यक्ष बनाया गया था. विनोद राय के अलावा इस समिति में वरिष्‍ठ इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के चेयरमैन विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान डायना एडुल्‍जी को भी शामिल किया गया था.

Source : News Nation Bureau

BCCI Ethics officer Supreme Court bcci
      
Advertisment