प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने आज बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के पालम में रणजी ट्राफी मैच के दौरान सुरक्षा चूक की जांच के लिये समिति गठित करने के फैसले को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा यह मैदान वायुसेना का है और बीसीसीआई इस मामले की जांच नहीं कर सकता।सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों को भेजे गये मेल में खन्ना ने कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी की अगुवाई में पैनल गठित करने की सूचना दी थी।
राय ने जवाब में लिखा, 'यह समझना जरूरी है कि पालम मैदान एयरफोर्स का मैदान है। सेना के मैदानों की सुरक्षा स्वयं सेना ही करती है और वे बीसीसीआई या किसी भी अन्य बाहरी एजेंसी को अपने परिसर के अंदर जांच करने अनुमति नहीं देंगे और दस्तावेज मुहैया नहीं करायेंगे।'
#BCCI acting president CK Khanna writes to CEO Rahul Johri on the issue of security breach at Palam ground during UP vs Delhi Ranji match.
— ANI (@ANI) November 7, 2017
#BCCI acting president CK Khanna has formed a three member committee to investigate the matter, report to be submitted in 3 weeks
— ANI (@ANI) November 7, 2017
आपको बता दे कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्राफी मैच के तीसरे दिन गिरीश शर्मा नाम का एक व्यक्ति सुरक्षा तोड़कर कार लेकर वायुसेना मैदान पर पहुंच गया। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठा था।
और पढ़ें: पीएम बोले, 'कांग्रेस की एक ही पहचान है करप्शन'
Source : News Nation Bureau