10 फरवरी से न्यूजीलैंड के दौरे पर आई बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि दौरे के अंत तक आते-आते उन्हें इस खतरनाक दृश्य को भी पड़ेगा. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 16 मार्च से दौरे का आखिरी और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इसी शहर में खेलना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है. बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा है कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के आपसी सहमति से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है.
Source : Sunil Chaurasia