क्रिस गेल ने 'ट्रिपल सेंचुरी क्लब' में डेविड वार्नर का स्वागत किया

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक (Triple century) लगाने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner triple century) को बधाई दी है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
क्रिस गेल ने 'ट्रिपल सेंचुरी क्लब' में डेविड वार्नर का स्वागत किया

क्रिस गेल( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

Triple century club : वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक (Triple century) लगाने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner triple century) को बधाई दी है. डेविड वार्नर (David Warner) टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. डेविड वार्नर (David Warner) ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 335 रन बनाए. गेल ने ट्विटर (Chris Gayle Twitter)पर लिखा, ट्रिपल क्लब में डेविड वार्नर का स्वागत. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः टेस्‍ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5 बल्‍लेबाज, क्‍या आप इन्‍हें जानते हैं

क्रिस गेल (Chris Gayle) और डेविड वार्नर (David Warner) दुनिया के उन 31 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तिहरा शतक लगाया है. क्रिस गेल दो बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने पहली बार 2005 में एंटिगुआ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 317 और 2010 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी. डेविड वार्नर के अलावा टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304), आरबी सिम्पसन (311), आरएम कूपर (307), मार्क टेलर (334 नाबाद), मैथ्यू हेडन (380), माइकल क्लार्क (329 नाबाद) ने तिहरे शतक लगाए हैं. डेविड वार्नर ने इसके साथ एडिलेड ओवल मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत योग अपने नाम किया. इस मैदान पर 299 रनों का रिकार्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम था.

यह भी पढ़ें ः लिएंडर पेस ने डेविस कप रिकार्ड बेहतर किया, पाक को हराकर भारत विश्व ग्रुप क्वालीफायर में

टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड मैथ्यू हेडन के नाम है, जिन्होंने 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए थे. आस्ट्रेलिया की ओर से साल 2012 के बाद पहला तिहरा शतक बना है. इससे पहले तिहरा शतक माइकल क्लार्क ने लगाया था. पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले डेविड वार्नर चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाया था. इसी के बाद उनका नाम मुल्तान का सुल्तान पड़ गया था. दिन-रात के टेस्ट मैचों में यह दूसरा तिहरा शतक है. इससे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था.

यह भी पढ़ें ः हेड कोच रवि शास्त्री को ट्रोल किए जाने पर बोले कप्‍तान विराट कोहली

आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 96 रनों पर खो दिए हैं. आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ऐसे समय टीम की पारी घोषित की जब उनका एक खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब बढ़ रहा था. पेन ने टीम के तीन विकेट 589 के कुल स्कोर पर पारी घोषित कर दी, लेकिन इस समय सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 335 रनों पर खेल रहे थे. वार्नर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि वह आसानी से 400 का आंकड़ा छू लेंगे, लेकिन पेन ने उनसे यह मौका छीन लिया.

Source : आईएएनएस

Chris Gayle David Warner Triple Cen tripple century club
      
Advertisment