Chris Gayle (Photo Credit: ians)
अबू धाबी :
वेस्टइंडीज और दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने कहा है कि वह क्रिकेट के टी-10 फॉर्मेट को ओलम्पिक में देखना पसंद करेंगे. क्रिस गेल ने जमैका से अपने घर से बात करते हुए कहा कि मैं निश्चित तौर पर टी-10 को ओलम्पिक में देखना पसंद करूंगा. आम नजरिए से यह क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी. मुझे लगता है कि टी-10 अमेरिका में आयोजित किया जा सकता है क्योंकि यह बड़ा मंच है.
यह भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ को रन आउट करने के बाद रवींद्र जडेजा ने कह दी दिल छूने वाली बात
क्रिस गेल ने कहा कि मुझे लगता है कि काफी लोग अमेरिका को क्रिकेट के लिए नहीं जानते हैं, लेकिन टी-10 अमेरिका में आयोजित कराने के लिए काफी अच्छा है. क्रिस गेल टी-10 लीग के आने वाले संस्करण में टीम अबू धाबी से खेलेंगे. लीग की शुरुआत 28 जनवरी से हो रही है. टूर्नामेंट छह फरवरी तक चलेगा. क्रिस गेल ने कहा, पहले तो, मैं यह कहना चाहता हूं कि वापसी करना शानदार है. मैंने पिछले दो सीजन नहीं खेले थे. इसलिए टी-10 में वापसी करना अच्छा है. कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें खेलेंगे.