क्रिस गेल को KXIP ने खरीदा, इस बार करना होगा खुद को साबित

शानदार रिकॉर्ड रखने वाले गेल पर आईपीएल 2018 में किसी भी फ्रैंचाइजी ने जल्द भरोसा नहीं दिखाया, लेकिन आखरी राउंड में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा।

शानदार रिकॉर्ड रखने वाले गेल पर आईपीएल 2018 में किसी भी फ्रैंचाइजी ने जल्द भरोसा नहीं दिखाया, लेकिन आखरी राउंड में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
क्रिस गेल को KXIP ने खरीदा, इस बार करना होगा खुद को साबित

101 मैच, 3626 रन, 42 की औसत, 150 से ऊपर स्ट्राइक रेट, 5 शतक और 21 अर्धशतक ये कहानी है आईपीएल T 20 के बाहुबली बल्लेबाज क्रिस गेल की। क्रिस गेल का नाम दिमाग में आते ही सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को ताबड़तोड़ छक्के-चौके याद आते हैं। जब तक क्रिकेट का ये हंक मैदान पर बल्ला लिए रहता है तब तक विरोधियों के खेमें में गेंदबाजों की शामत आई रहती है।

Advertisment

शानदार रिकॉर्ड रखने वाले गेल पर आईपीएल 2018 में किसी भी फ्रैंचाइजी ने जल्द भरोसा नहीं दिखाया, लेकिन आखरी राउंड में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा। इसके साथ ही गेल के आगे आईपीएल के 11वें सीजन में खुद को साबित करने कि चुनौती होंगी। 

साल 2017-2016 में रहे असफल मगर अब लानी होगी बल्लेबाजी में निरंतरता

गेल आईपीएल 2017 में सबसे मजबूत टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। टीम आरसीबी का आईपीएल 10 में जो हाल हुआ वह सबको याद होगा। टीम प्ले ऑफ में भी नहीं जा पाई। कई स्टार क्रिकेटर्स से भरी टीम जब मैदान पर उतरी सबके नाम बड़े और दर्शन छोटे साबित हुए।

आरसीबी के खराब प्रदर्शन के लिए क्रिस गेल की जमकर आलोचना हुई। गेल पिछले 2 साल से लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने आईपीएल के 10वें सीजन में 12 में से 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने मात्र 152 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट भी केवल 127 की रही। साल 2016 के आईपीएल में भी उन्होंने 10 मैच में 22 की औसत से 227 रन ही बना पाए थे।

जिस खिलाड़ी के नाम टी20 क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन हो उससे कई ज्यादा उम्मीद टीम को होती है। इस साल भी पंजाब ने उन पर भरोसा दिखाया है। आईपीएल के पिछले 2 सीजन में इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की छवी अब ढलते सूरज के समान हो गई। अब इस सीजन में उन्हें बेहतर प्रदर्शन कर के अपने फ्रैंचाइजी के भरोसे पर खड़ा उतरना होगा।

आईपीएल क्रिकेट का वह फॉर्मेट है जहां खेल हर गेंद के साथ बदलता है। ऐसे में हर टीम के फ्रैंचाइजी चाहते हैं कि टीम के साथ एक ऐसा प्लेयर जुड़े जिसका प्रदर्शन निरंतर हो। निरंतरता गेल की सबसे बड़ी कमी रही है। इस बार उन्हें प्रदर्शन में भी निरंतरता लानी होगी।

Source : News Nation Bureau

Chris Gayle
Advertisment