भारत के खिलाफ इकलौते T-20 के लिए विंडीज टीम में गेल की वापसी

भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में गेल को चुना गया है।

भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में गेल को चुना गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत के खिलाफ इकलौते T-20 के लिए विंडीज टीम में गेल की वापसी

क्रिस गेल (फाइल फोटो)

तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की लगभग एक साल बाद विंडीज टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

Advertisment

टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान जेसन होल्डर को आराम दिया गया है। गेल को सलामी बल्लेबाज लैंडल सिमंस की जगह टीम में चुना गया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की वेबसाइट पर मुख्य चयनकर्ता कार्टनी ब्राउन के हवाले से लिखा है, 'हम क्रिस गेल का टी-20 में वापस आने पर स्वागत करते हैं। वह इस प्रारुप में सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और उनके रहने से टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती मिलेगी।'

उन्होंने कहा, 'इस टीम में युवा जोश और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। यह संतुलित टीम है। टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का यह अच्छा मौका है।'

गेल पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में विंडीज टीम के लिए आखिरी बार खेले थे। विंडीज ने यह विश्व कप अपने नाम किया था।

गेल खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके हिस्से टी-20 में 50 मैचों में 35.32 की औसत से 1,519 रन हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेंः जोकोविक, राओनिक, केर्बर विंबलडन 2017 के दूसरे दौर में पहुंचे

भारत और विंडीज के बीच टी-20 मैच नौ जुलाई को सबिना पार्क में खेला जाएगा। गेल ने यहां अभी तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है।

टीम: कार्लोस ब्राथेवट (कप्तान), सैमुएल बद्री, रोंसफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, इविन लुइस, जैसन मोहम्मद, सुनिल नरेन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुएल्स, जैरेम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

INDIA t20 west indies Chris Gayle west indies vs india
      
Advertisment