/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/07/crise-21.jpg)
क्रिस गेल (फाइल फोटो)
विश्व कप 2019 (World Cup 2019) को देखते हुए वेस्टइंडीज ने कुछ बदलाव किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को विंडीज विश्व कप टीम का उप कप्तान बनाया. वहीं, टीम की कमान जेसन होल्डर संभालेंगे. बता दें कि आईपीएल 2019 (IPL 2019) में क्रिस गेल का प्रदर्शन शानदार रहा है.
Chris Gayle named vice-captain of Windies World Cup team
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/9GX1uReKF6pic.twitter.com/950pX0zsqs
ये है क्रिस गेल का वनडे करियर
39 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए 289 वनडे मैचों में 10151 रन बनाए हैं. गेल वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 25 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी है. महान कैरेबियन बल्लेबाज ब्रायन लारा के बाद 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले क्रिस गेल सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं.
वर्तमान में गेल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर हैं. अगर आईपीएल की तरह उनका बल्ला वर्ल्ड कप में गरजा तो वह वनडे में ब्रायन लारा (10405) और एमएस धोनी (10500) को पीछे छोड़ सकते हैं.
वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम: (दो खिताब-1975, 1979)
जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमसय
HIGHLIGHTS
- क्रिस गेल ने 289 वनडे मैचों में 10151 रन बनाए
- 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं
- गेल ने अबतक सर्वाधिक 25 शतक जड़े