बिजनेस क्लास टिकट होने के बावजूद क्रिस गेल को नहीं मिली सीट, इकॉनमी क्लास में करना पड़ा सफर

गेल ने ट्विटर पर लिखा कि एमिरेट्स एयरलाइन ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी फ्लाइट कन्फर्म थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे कहा कि उनके पास बुकिंग नहीं है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
बिजनेस क्लास टिकट होने के बावजूद क्रिस गेल को नहीं मिली सीट, इकॉनमी क्लास में करना पड़ा सफर

एमिरेट्स एयरलाइन( Photo Credit : https://twitter.com/emirates)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कंफर्म टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में नहीं बैठने देने को लेकर विमान कंपनी को जमकर लताड़ा है. गेल ने अपना गुस्सा सोमवार को ट्विटर पर जाहिर किया. उन्होंने कहा कि उनके पास बिजनेस क्लास का टिकट था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इकॉनोमी क्लास में बैठने को कहा गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 30 सालों से औरत बनकर रह रहा है यूपी का ये शख्स, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

गेल ने ट्विटर पर लिखा, "एमिरेट्स एयरलाइन ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी फ्लाइट कन्फर्म थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे कहा कि उनके पास बुकिंग नहीं है. यही नहीं एमिरेट्स एयरलाइन ने मुझे इकॉनोमी क्लास में यात्रा करने को कहा, जबकि मेरे पास बिजनेस क्लास टिकट है. अब मुझे अगली उड़ान में ट्रैवल करना होगा. बेहद गलत, खराब अनुभव."

ये भी पढ़ें- 50 अंडे खाने के साथ शराब पीने की लगी थी शर्त, 42वां अंडा खाने के बाद हो गई शख्स की मौत

40 वर्षीय गेल ने इस साल अगस्त में वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम वनडे मैच खेला था. वेस्टइंडीज की टीम ने भी छह नवंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में गेल को मौका नहीं दिया है.

Source : आईएएनएस

Chris Gayle west indies Cricket News West Indies Cricket Team Fly Emirates
      
Advertisment