Bengaluru Stampede: 21 साल के भौमिक की कब्र पर फूट-फूट कर रोए पिता, जाने से किया मना, Video हुआ वायरल

Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में मरने वाले में 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र भौमिक भी शामिल थे, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB के जश्न में शामिल होने गए थे.

Bengaluru stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में मरने वाले में 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र भौमिक भी शामिल थे, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB के जश्न में शामिल होने गए थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Bengaluru stampede victims

Bengaluru stampede victims' Father (Image Source- Social Media )

Bengaluru stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी की जीत का जश्न 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाया जा रहा था, लेकिन ये जश्न कुछ ही देर में मातम में बदल गया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बिना किसी व्यवस्था के भारी संख्या आने की वजह से भगदड़ हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मरने वाले में 21 साल का युवा भौमिक भी शामिल थे.

Advertisment

पहली ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रही थी RCB

रॉयल चैलेंडर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल बाद अपना पहला खिताब जीता. इस खिताब के जीतने के बाद विराट कोहली काफी इमोशनल भी नजर आए थे, क्योंकि वो आईपीएल के पहले ही सीजन से RCB से जुड़े थे और पहली बार चैंपियन बने. RCB के इस जीत की खुशी में 21 साल के भौमिक भी चिन्नास्वामी के बाहर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सोचा नहीं होगा कि वो वापस अपने घर नहीं लौट पाएंगे. 

भूमिक के कब्र पर उनके पिता लक्ष्मण फूट-फूट कर रोए और वहां से जाने से इनकार कर दिया. भूमिक को हासन जिले में उनके पैतृक गांव में जमीन के एक टुकड़े पर दफनाया गया था, जिसे भूमिक के पिता ने अपने बेटे लक्ष्मण के लिए खरीदा था.

बेंगलुरु भदगड़ विक्टिम को 25 लाख देगी कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु भगदड़ में मरने वाले लोगों के लिए कर्नाटक के सिद्धारमैया सरकार ने मुआवजे के तौर पर पहले 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था, लेकिन अब इस मुआवजे को बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक सरकार अब विक्टिम परिवार को 25 लाख रुपये देगी. वहीं RCB ने भी मरने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख देने का ऐलान किया था.

RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गए हैं जेल

बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru stampede) मामले में पुलिस ने RCB, DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इन पर आपराधिक लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के आरोप हैं, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, DNA एंटरटेनमेंट के सुनील मैथ्यू, सुमंत और किरण कुमार को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें:  'क्रिकेट के नवाब' टाइगर पटौदी एक आंख से कैसे बने भारत के दिग्गज कप्तान, दिलचस्प है मंसूर अली खान पटौदी की कहानी

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड में धमाल मचा रहा है CSK का ये ऑलराउंडर, जल्द कर सकता है टीम इंडिया के लिए डेब्यू

rcb Royal Challengers Bengaluru Bengaluru Stampede Chinnaswamy Stadium stampede
      
Advertisment