/newsnation/media/media_files/2025/06/07/Df3DHufZHcWzrtTKiZol.jpg)
Bengaluru stampede victims' Father (Image Source- Social Media )
Bengaluru stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल ट्रॉफी की जीत का जश्न 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाया जा रहा था, लेकिन ये जश्न कुछ ही देर में मातम में बदल गया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बिना किसी व्यवस्था के भारी संख्या आने की वजह से भगदड़ हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मरने वाले में 21 साल का युवा भौमिक भी शामिल थे.
पहली ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रही थी RCB
रॉयल चैलेंडर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल बाद अपना पहला खिताब जीता. इस खिताब के जीतने के बाद विराट कोहली काफी इमोशनल भी नजर आए थे, क्योंकि वो आईपीएल के पहले ही सीजन से RCB से जुड़े थे और पहली बार चैंपियन बने. RCB के इस जीत की खुशी में 21 साल के भौमिक भी चिन्नास्वामी के बाहर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सोचा नहीं होगा कि वो वापस अपने घर नहीं लौट पाएंगे.
भूमिक के कब्र पर उनके पिता लक्ष्मण फूट-फूट कर रोए और वहां से जाने से इनकार कर दिया. भूमिक को हासन जिले में उनके पैतृक गांव में जमीन के एक टुकड़े पर दफनाया गया था, जिसे भूमिक के पिता ने अपने बेटे लक्ष्मण के लिए खरीदा था.
No words. 💔
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 7, 2025
Lakshman refuses to leave the grave of his son Bhumik, 20, one of the 11 who died in the Bengaluru stampede.
Buried on a piece of land in their native village in Hassan that he had bought for him. pic.twitter.com/qZdfO6uXBa
बेंगलुरु भदगड़ विक्टिम को 25 लाख देगी कर्नाटक सरकार
बेंगलुरु भगदड़ में मरने वाले लोगों के लिए कर्नाटक के सिद्धारमैया सरकार ने मुआवजे के तौर पर पहले 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था, लेकिन अब इस मुआवजे को बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक सरकार अब विक्टिम परिवार को 25 लाख रुपये देगी. वहीं RCB ने भी मरने वाले लोगों के परिवार को 10 लाख देने का ऐलान किया था.
RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गए हैं जेल
बेंगलुरु भगदड़ (Bengaluru stampede) मामले में पुलिस ने RCB, DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इन पर आपराधिक लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के आरोप हैं, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, DNA एंटरटेनमेंट के सुनील मैथ्यू, सुमंत और किरण कुमार को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के नवाब' टाइगर पटौदी एक आंख से कैसे बने भारत के दिग्गज कप्तान, दिलचस्प है मंसूर अली खान पटौदी की कहानी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में धमाल मचा रहा है CSK का ये ऑलराउंडर, जल्द कर सकता है टीम इंडिया के लिए डेब्यू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us