चीन के हेंग सिवेई और हुआंग याकिओंग ने रविवार को यहां मलेशिया ओपन बैडमिंटन 2022 में मिश्रित युगल खिताब जीत लिया।
क्वालालंपुर में एक्सियाटा एरिना में हेंग और हुआंग ने थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह और सप्सिरी तेरत्तनाचाई पर 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की।
पुरुष एकल विश्व नंबर 1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने जापान के केंटो मोमोटा को हराकर अपना पहला मलेशियाई ओपन खिताब अपने नाम किया। 28 वर्षीय शटलर ने दुनिया के दूसरे नंबर के शटलर के खिलाफ एकतरफा मैच 21-4, 21-7 से जीता, जिन्होंने 34 मिनट के मुकाबले में संघर्ष किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन ने कड़े मुकाबले में चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चेन युफेई को 21-15, 13-21, 21-16 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता।
महिला युगल में इंडोनेशिया की अप्रियानी रहयु और सिटी फादिया सिल्वा रामधनती ने चीन की झांग शुक्सियन और झेंग यू को 21-18, 12-21, 21-19 से हराया।
पुरुष युगल का खिताब जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को मिला, जिन्होंने अपने इंडोनेशियाई विरोधियों फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियान्टो को 24-22, 16-21, 21-9 से मात दी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS