Advertisment

काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशायर के लिए खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा

क्लब के साथ जुड़ने के बाद पुजारा ने कहा कि ग्लूस्टरशायर का शानदार क्रिकेट का इतिहास है और यह इसका हिस्सा बने और इसकी सफलता में योगदान देने का महत्वपूर्ण मौका है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशायर के लिए खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा( Photo Credit : https://twitter.com/ESPNcricinfo)

Advertisment

भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में ग्लूस्टरशायर के लिए खेलेंगे. पुजारा 12 अप्रैल से 22 मई तक काउंटी चैंपियनशिप के पहले छह मैचों में खेलेंगे. पुजारा ने कहा, "मैं इस सत्र में ग्लूस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से वास्तव में उत्साहित हूं. क्लब का शानदार क्रिकेट का इतिहास है और यह इसका हिस्सा बने और इसकी सफलता में योगदान देने का महत्वपूर्ण मौका है."

ये भी पढ़ें- बार्सिलोना मास्टर्स टेनिस: साइना नेहवाल दूसरे दौर में पहुंचीं, प्रणय टूर्नामेंट से बाहर

पुजारा काउंटी क्रिकेट में इससे पहले डर्बीशायर, यॉर्कशायर और नॉटिंघमशायर के लिए खेल चुके हैं. वह 1995 में जवागल श्रीनाथ के बाद ग्लूस्टरशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय हैं. बता दें कि आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था.

Source : IANS

Cricket News Cheteshwar pujara English County Cricket Gloucestershire Cricket Club Gloucestershire
Advertisment
Advertisment
Advertisment