चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट के बाद धोनी के बारे में ऐसा क्या कहा, जो हो रहा है वायरल

Cheteshwar Pujara Reaction After Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस बीच उनका एक बयान सामने आया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Cheteshwar Pujara Reaction After Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस बीच उनका एक बयान सामने आया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Cheteshwar Pujara Reaction After Retirement mention ms dhoni name video

Cheteshwar Pujara Reaction After Retirement mention ms dhoni name video Photograph: (social media)

Cheteshwar Pujara Reaction After Retirement: भारतीय स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इसके बाद से पुजारा की ही चर्चा है. इस बीच चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट के बाद उनका पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एमएस धोनी का जिक्र करते दिख रहे हैं.

क्या बोले चेतेश्वर पुजारा?

Advertisment

भारतीय स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया था और उसके बाद तो वह नई दीवार के नाम से पहचाने जाने लगे, क्योंकि उनसे पहले राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम की दीवार कहा जाता था. अब रिटायर हो चुके चेतेश्वर ने पहली प्रतिक्रिया दी.

इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने जब साल 2010 में माही भाई की कप्तानी में अपना डेब्यू किया, वह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था क्योंकि उस वक्त टीम में कई सारे महान खिलाड़ी हुआ करते थे. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई अन्य दिग्गज भी उस टीम में थे. हरभजन सिंह, जहीर खान जैसे दिग्गजों को देख मैं बड़ा हुआ था, इसलिए वह मेरे क्रिकेट करियर के सबसे गौरवपूर्ण लम्हों में से एक रहा.'

चेतेश्वर पुजारा का इंटरनेशनल करियर

चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे, जिन्होंने कई यादगार और मैच जिताऊ पारियां खेलीं. आंकड़ों की बात करें, तो पुजारा ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं. पुजारा ने भारत के लिए पांच वनडे मैच भी खेले जिनमें सिर्फ 51 रन ही बना सके. वह भारत के लिए टी20 नहीं खेल सके.

ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, चौथे नंबर पर हैं चेतेश्वर पुुजारा

sports news in hindi cricket news in hindi Cheteshwar pujara चेतेश्वर पुजारा
Advertisment