logo-image

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरा करते ही ऐसे की राहुल द्रविड की बराबरी

भारत की ओर से सबसे तेजी से 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर सहवाग का नाम है। उन्होंने कुल 79 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया।

Updated on: 03 Aug 2017, 02:57 PM

नई दिल्ली:

चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए। पुजारा 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।इसके साथ ही वह भारत की ओर से सबसे तेजी से 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

भारत की ओर से सबसे तेजी से 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर सहवाग का नाम है। उन्होंने कुल 79 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया। इसके बाद दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने 81 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

पुजारा ने की राहुल द्रविड की बराबरी

पुजारा ने कुल 84 पारियां खेलकर टेस्ट करियर के 4000 रन पूरे किए हैं। वह इस प्रकार भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की बराबरी कर चुके हैं। उन्होंने भी अपनी 84 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: प्रणॉय और सौरभ वर्मा न्यूजीलैंड ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में

अगर टेस्ट मैचों की गिनती के रूप में देखा जाए, तो सुनील गावस्कर ने 43 मैचों में 4,000 रन पूरे किए थे और वे इस प्रकार इस सूची में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और द्रविड़ ने 48 मैचों में इस मुकाम को हासिल किया था। पुजारा इस सूची में भी चौथे स्थान पर हैं।