logo-image

चेन्नइयन एफसी ने भारतीय स्ट्राइकर जॉबी जस्टिन से किया करार

चेन्नइयन एफसी ने भारतीय स्ट्राइकर जॉबी जस्टिन से किया करार

Updated on: 25 Jul 2021, 04:00 PM

चेन्नई:

आईएसएल क्लब चेन्नइयन एफसी (सीएफसी) ने 2021-22 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सीजन से पहले 2 साल के अनुबंध पर स्ट्राइकर जॉबी जस्टिन से करार किया है।

केरल निवासी जस्टिन ने 2019/20 सीजन के अपने खिताबी अभियान में एटीके के साथ आईएसएल में पदार्पण किया थाऔर उस सीजन में 10 मैच खेले थे।

जस्टिन ने कहा, मैं चेन्नइयन एफसी जैसे प्रसिद्ध क्लब से प्रस्ताव पाकर वास्तव में खुश हूं। एक दक्षिण भारतीय होने के नाते, मैं हमेशा एक दक्षिण-आधारित टीम के लिए खेलना चाहता था और जब चेन्नइयन एफसी जैसा प्रतिष्ठित क्लब प्रस्ताव लेकर आया, तो यह मेरे लिए एक आसान निर्णय था।

सीएफसी की सह-मालिक वीटा दानी ने कहा, जॉबी के हस्ताक्षर से उस क्षेत्र को बढ़ावा मिलता है जिसकी पिछले सीजन में कमी थी। हम इस तरह के आक्रमण के इरादे से एक भारतीय खिलाड़ी को पाकर खुश हैं और मुझे यकीन है कि वह हमारे परिवार में मूल रूप से फिट होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.