चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा या यूं कहे आज दोनों देशों के बीच 'क्रिकेटयुद्ध' होगा। आइए जानते हैं यह मैच कब, कहा खेला जाएगा और मौसम को लेकर क्या कहा जा रहा है।
मैच का टाइम - लंदन के समय अनुसार सुबह साढ़े दस बजे (1030) यह मैच शुरू होगा। भारतीय समयानुसार दोपहर के तीन बजे शुरु होगा मैच जबकि उस वक्त पाकिस्तान में ढाई बज रहे होंगे।
कहां है मैच - यह मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर स्थित एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 25,000 लोगों की क्षमता वाले एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड को साल 1886 में खोला गया था।
बर्मिंघम का मौसम - दोपहर के बाद यहां थोड़े बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावनाओं को टाला नहीं जा सकता।
किस चैनल पर आएगा मैच-आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को स्काई स्पोर्ट्स द्वारा कवर किया जाएगा। आप मैच स्काई स्पोर्ट्स 2 और स्काई स्पोर्ट्स मिक्स दो चैनलों पर देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच आख़िरी मैच साल 2016 में वर्ल्ड टी-20 के सेकेंड ग्रुप स्टेज में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। हर क्रिकेट का प्रशंसक चाहेगा की आज का मैच पूरा हो और वारिश कोई खलल ना डाले।
Source : News Nation Bureau