चैम्पियंस ट्रॉफी: विराट कोहली ने बताया भारत के हार का कारण

भारत की हार के बाद कप्तान कोहली ने श्री लंका के अच्छे खेल की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन का बचाव किया।

भारत की हार के बाद कप्तान कोहली ने श्री लंका के अच्छे खेल की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन का बचाव किया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चैम्पियंस ट्रॉफी: विराट कोहली ने बताया भारत के हार का कारण

चैम्पियंस ट्रॉफी: विराट कोहली ने बताया भारत के हार का कारण

चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में श्री लंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हरा दिया। वनडे क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 2 की टीम भारत को हराकर नंबर 7 टीम श्री लंका ने टूर्नमेंट में अपनी उम्मीद जिंदा रखी है।

Advertisment

वहीं भारत की हार के बाद कप्तान कोहली ने श्री लंका के अच्छे खेल की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन का बचाव किया और रणनीति के तहत काम नहीं करने की बात कही।

श्री लंका ने ओवल में खेले गए इस मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिली 322 रनों की चुनौती को श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 48.4 ओवर में ही पार कर लिया।

1. हमें ऐसा लग रहा था कि हमने काफी रन बनाए हैं। 321 का स्कोर छोटा नहीं था।

2. हमारे गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए। वे रणनीति के तहत काम नहीं कर पाए।

3. गेंदबाजों का प्रदर्शन बुरा नहीं था, लेकिन हम अपनी रणनीति को ठीक से लागू नहीं कर पाए।

4. हमें शुरुआत में विकेट नहीं मिले जिससे श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।

5. श्री लंका को जीत का श्रेय देना चाहिए। उनके बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही लय बनाए रखी।

6. श्री लंका के बल्लेबाजों ने बहुत ही सूझबूझ भरी पारी खेली। उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया।

7. मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं।'

वहीं श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा , 'हमारे लिए यह शानदार जीत है। भारत को हराने से बेहतर क्या होगा?' हमारे गेंदबाजों ने भी स्तरीय प्रदर्शन किया।'

इसे भी पढ़ेंः 321 रन बनाने के बावजूद श्रीलंका से क्यों हारी टीम इंडिया!

Source : News Nation Bureau

Champions Trophy 2017 Sri Lanka INDIA Virat Kohli
Advertisment