New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/15/champions-trophy-2025-ind-vs-pak-89.jpg)
PCB ने BCCI से कर दी ये डिमांड( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PCB ने BCCI से कर दी ये डिमांड( Photo Credit : Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से बड़ी डिमांड की है. PCB चाहता है कि BCCI इस बात का लिखित में सबूत दे कि भारत सरकार ने अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये सुरक्षा कारणों का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में PCB के एक सूत्र के हवाले से यह बात कही गई है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि इस मुद्दे को जल्दी से सुलझाया जाए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो में होना है, जिसमें ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा एजेंडे में शामिल नहीं है. जिसके तहत टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी.
मीडिया रिपोर्ट में PCB के एक सूत्र ने कहा, अगर भारत सरकार ने खिलाड़ियों का पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई वह पत्र आईसीसी को जल्द सौंप दे. हम लगातार कह रहे हैं कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले BCCI अपनी टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित में सूचित करे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले CSK को लग सकता है बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी लेंगे संन्यास!
बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला भारत सरकार का होगा. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल की मांग की है. बता दें कि भारत ने एशिया कप 2023 के अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेला था. हालांकि अभी तक BCCI ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
वहीं PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया है, जिसमें भारत के सारे मैच, टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में लाहौर में आयोजित होंगे. वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को होना है.
Source : Sports Desk