Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: जहीर खान का ट्वीट, युवराज मेरी तरह फिल्डिंग मत करो

उन्होंने युवराज पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है युवराज तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो?

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: जहीर खान का ट्वीट, युवराज मेरी तरह फिल्डिंग मत करो

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह की फिल्डिंग को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने युवराज पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है युवराज तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो?

आपको बता दे युवराज दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में आते हैं। फिल्डिंग के लिहाज से युवराज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी कुछ अच्छा नहीं चल रहा।

जहीर खान के ट्वीट पर कुछ दीन पहले ही युवराज ने लिखा था-' ओह तू बड़े ट्वीट कर रहा आजकल कि गल?' युवी के इसी ट्वीट के जवाब में जहीर ने लिखा, 'मैं भले ही तुम्हारी तरह ट्वीट कर रहा हूं युवराज, लेकिन तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो? हाहाहा'

Yuvraj Singh champions trophy Zaheer Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment