New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/13/81-zaheerkhan.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज सिंह की फिल्डिंग को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने युवराज पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है युवराज तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो?
Advertisment
आपको बता दे युवराज दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में आते हैं। फिल्डिंग के लिहाज से युवराज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी कुछ अच्छा नहीं चल रहा।
जहीर खान के ट्वीट पर कुछ दीन पहले ही युवराज ने लिखा था-' ओह तू बड़े ट्वीट कर रहा आजकल कि गल?' युवी के इसी ट्वीट के जवाब में जहीर ने लिखा, 'मैं भले ही तुम्हारी तरह ट्वीट कर रहा हूं युवराज, लेकिन तुम मेरी तरह फील्डिंग क्यों कर रहे हो? हाहाहा'
I am tweeting like you @YUVSTRONG12 but why are you fielding like me ??? Hahaha https://t.co/FaPx75Kn8Q
— zaheer khan (@ImZaheer) June 12, 2017