युवराज सिंह के ट्वीट का जहीर खान ने दिया जवाब, पूछा- 'मेरी तरह फिल्डिंग क्यों कर रहे हो'

युवराज ने देखा तो चुटकी लेने के अंदाज में जहीर से पूछ डाला, 'ओह तू बड़े ट्वीट कर रहा है आजकल की गल?'

युवराज ने देखा तो चुटकी लेने के अंदाज में जहीर से पूछ डाला, 'ओह तू बड़े ट्वीट कर रहा है आजकल की गल?'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
युवराज सिंह के ट्वीट का जहीर खान ने दिया जवाब, पूछा- 'मेरी तरह फिल्डिंग क्यों कर रहे हो'

जहीर खान और युवराज सिंह (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ट्वीटर पर खासे एक्टिव हैं। कई बार इनकी बातें इतनी मजेदार हो जाती है कि इससे फैंस सहित दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोरंजन होता है।

Advertisment

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे सेमीफाइनल से पहले भी कुछ ऐसा हुआ। जहीर खान के ट्वीट पर युवराज ने कुछ और फिर जहीर ने जब वापस पलटकर जवाब दिया तो युवी सहित दूसरे फैंस भी हंसे बिना नहीं रह सके।

दरअसल, 12 जून को जहीर खान ने श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच पर ट्वीट किया। यह ट्वीट तब का है जब मैच रोमांचक दौर में था और पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी कर रही थी। 

युवराज ने देखा तो चुटकी लेने के अंदाज में जहीर से पूछ डाला, 'ओह तू बड़े ट्वीट कर रहा है आजकल की गल?'

बस फिर क्या था, जहीर को मौका मिल गया। उन्होंने झट से पूछ लिया, 'मैं तो तुम्हारी तरह ट्वीट कर रहा हूं लेकिन तुम मेरी तरह फिल्डिंग क्यों कर रहे हो?'

इसके बाद फैंस ने भी इस पूरी बातचीत पर खूब मजे लिए और अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान सेमीफाइनल मे जीतेगा तभी तो भारत फाइनल में उसे पीटेगा

Source : News Nation Bureau

Yuvraj Singh Zaheer Khan champions troph 2017
Advertisment