युवराज ने शेयर की नेहरा संग बेहद पुरानी तस्वीर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ युवराज सिंह ने 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ बता दिया कि वह क्यों बड़े मैच के खिलाड़ी है। अब वह पूरी तरह से अगले मैच के लिए तैयार हैं।
इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दुर्लभ और पुरानी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में युवराज सिंह और आशीष नेहरा काफी युवा उम्र के दिख रहे हैं। तस्वीर के जरिए युवराज सिंह ने आशीष नेहरा को याद दिलाया है कि इसमें जो जैकेट नेहरा ने पहनी है वो युवराज की है।
युवराज सिंह ने नेहरा के हेयरस्टाइल की भी तारीफ की है। युवराज सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, 'Serious throwback ! Mr nehra that is my jacket. love the hairdo'।
युवराज और नेहरा इस तस्वीर में काफी युवा लग रहे हैं।
Serious throwback ! Mr nehra that is my jacket 😄love the hairdo 👨🏻@mightywillow
A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on Jun 6, 2017 at 3:27pm PDT