युवराज सिंह की आशीष नेहरा के साथ इस तस्वीर ने खोल दिया वर्षो पुराना राज

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दुर्लभ और पुरानी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में युवराज सिंह और आशीष नेहरा काफी युवा उम्र के दिख रहे हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दुर्लभ और पुरानी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में युवराज सिंह और आशीष नेहरा काफी युवा उम्र के दिख रहे हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
युवराज सिंह की आशीष नेहरा के साथ इस तस्वीर ने खोल दिया वर्षो पुराना राज

युवराज ने शेयर की नेहरा संग बेहद पुरानी तस्वीर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ युवराज सिंह ने 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ बता दिया कि वह क्यों बड़े मैच के खिलाड़ी है। अब वह पूरी तरह से अगले मैच के लिए तैयार हैं।

Advertisment

इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दुर्लभ और पुरानी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में युवराज सिंह और आशीष नेहरा काफी युवा उम्र के दिख रहे हैं। तस्वीर के जरिए युवराज सिंह ने आशीष नेहरा को याद दिलाया है कि इसमें जो जैकेट नेहरा ने पहनी है वो युवराज की है।

युवराज सिंह ने नेहरा के हेयरस्टाइल की भी तारीफ की है। युवराज सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, 'Serious throwback ! Mr nehra that is my jacket. love the hairdo'।

युवराज और नेहरा इस तस्वीर में काफी युवा लग रहे हैं।

Serious throwback ! Mr nehra that is my jacket 😄love the hairdo 👨🏻@mightywillow

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on Jun 6, 2017 at 3:27pm PDT

INDIA Yuvraj Singh ashish nehra champions trophy
Advertisment