युवराज सिंह ने कैंसर पीड़ितों के नाम किया 'मैन ऑफ़ द मैच'
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने जीत दर्ज की और इस मैच के हीरो रहे युवराज सिंह। भारत के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह उनके बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच मिला।
युवी ने बाद मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी को कैंसर से लड़ रहे लोगों को समर्पित कर दिया और लंदन आतंकी हमले से प्रभावित लोगों के लिए भी सन्देश दिया।
युवराज ने ट्विटर पर लिखा,'कैंसर सर्वाइवर डे के दिन मेरी इनिंग सभी हीरोज और सर्वाइवर्स के लिए है. साथ ही मेरी संवेदनाएं और दुआएं उन सभी ले लिए जो लंदन आतंकी हमले से प्रभावित हैं।'
My innings on #CancerSurvivorDay is dedicated to all the heroes & survivors. Also my thoughts & Prayers to all impacted in #londonattackpic.twitter.com/x9sFn6OMf1
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 4, 2017
आपको बता दे युवराज भी एक वक्त पर कैंसर से पीड़ित थे और रविवार को कैंसर सर्वाइवर डे भी था। युवराज के इस कदम के बाद ट्विटर पर #YUVI ट्रेंड करने लगा और सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।
u r an inspiration, not just for cricketers, but for every person fighting with this deadly disease. More power and love to u
— Neha Choudhary (@nehachoudhary01) June 4, 2017
well done champ love from pakistan
— amin (@aminudd66025468) June 4, 2017