New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/20/91-Yogeshwar-Dutt.jpg)
ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त
ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार पर खुश होने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई है। योगेश्वर ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को देशद्रोही कहा है।
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया, 'अपने ही देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी है'।
अपने ही देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी है । #jaihind
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) June 19, 2017
आपको बता दे भारत की हार के बाद कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक पाकिस्तान को बधाई देते हुए लिखा था, 'चारो तरफ पटाखों की आवाज़ आ रही है। ऐसा लग रहा है कि ईद जल्दी आ गई है। बेहतर खेलने वाली टीम का दिन रहा। पाकिस्तानी टीम को जीत की बधाई।'
Fireworks all around, feels like an early Eid here. Better team took the day. Congratulations team #Pakistan
— Mirwaiz Umar Farooq (@MirwaizKashmir) June 18, 2017
इस ट्वीट पर गौतम गंभीर ने मीरवाइज को आड़े हाथों लिया था।
उन्होंने ट्वीट किया, 'एक सुझाव @ मीरवाइज कश्मीर, आप बॉर्डर पार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे (चाइनीज?) और ईद का जश्न देखने को मिलेगा। मैं आपकी पैकिंग में मदद कर सकता हूं।'
A suggestion @MirwaizKashmir why don't u cross the border? U will get better fireworks (Chinese?), Eid celebs there.I can help u wid packing
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 18, 2017
आपको बता दे चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा किया है।