योगेश्वर दत्त का ट्वीट 'देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी'

ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार पर खुश होने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई है।

ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार पर खुश होने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
योगेश्वर दत्त का ट्वीट 'देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी'

ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त

ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार पर खुश होने वाले लोगों को जमकर फटकार लगाई है। योगेश्वर ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को देशद्रोही कहा है।

Advertisment

योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया, 'अपने ही देश की हार पर खुशी मनाने वाले देशद्रोहियों का हिन्दुस्तान से सफाया होना जरूरी है'।

आपको बता दे भारत की हार के बाद कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक पाकिस्तान को बधाई देते हुए लिखा था, 'चारो तरफ पटाखों की आवाज़ आ रही है। ऐसा लग रहा है कि ईद जल्दी आ गई है। बेहतर खेलने वाली टीम का दिन रहा। पाकिस्तानी टीम को जीत की बधाई।'

इस ट्वीट पर गौतम गंभीर ने मीरवाइज को आड़े हाथों लिया था।

उन्होंने ट्वीट किया, 'एक सुझाव @ मीरवाइज कश्मीर, आप बॉर्डर पार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे (चाइनीज?) और ईद का जश्न देखने को मिलेगा। मैं आपकी पैकिंग में मदद कर सकता हूं।'

आपको बता दे चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा किया है।

INDIA pakistan champions trophy Yogeshwar dutt
      
Advertisment