चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी के पहले मुकाबले में भारत आज पाकिस्तान से भिड़ेगा। इस मैच को लेकर दोनों मुल्कों के क्रिकेट प्रेमियों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह है।
क्रिकेट प्रेमियों के इस उत्साह में आज बारिश खलल डाल सकता है। बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम के पू्र्वानुमान के मुताबिक मैच के दौरान बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच के वे सबसे बड़े झगड़े, जिन्हें कोई भूल नहीं सकता, देखिए वीडियो
वेदर डॉट कॉम के अनुसार इस समय बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना है।
आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में भी बारिश हो गई थी। बारिश कगे कारण उस मैच रद्द करना पड़ा। भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट काफी समय बाद खेला जा रहा है ऐसे में हर क्रिकेट प्रेमी चाहेगा कि आज का मैच पूरा हो और इस क्रिकेटेंमेंट का दर्शकों को पूरा मजा मिले।
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: सरफराज अहमद की चेतावनी, 'कोहली के खिलाफ तैयार है योजना, दोस्ताना व्यवहार की गारंटी नहीं'
Source : News Nation Bureau