Advertisment

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: कोहली ने Ind Vs Pak फाइनल पर कहा, 'ऐसे मैच में पुराने आंकड़े मायने नहीं रखते'

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कहा है क्रिकेट के किसी भी मैच में पुराने आंकड़े मायने नहीं रखते।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: कोहली ने Ind Vs Pak फाइनल पर कहा, 'ऐसे मैच में पुराने आंकड़े मायने नहीं रखते'

विराट कोहली (फोटो- ANI)

Advertisment

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने कहा है क्रिकेट के किसी भी मैच में पुराने आंकड़े मायने नहीं रखते। कोहली ने कहा कि रविवार का मैच जरूर बड़ा है लेकिन टीम अपने हिसाब से खेलेगी और विचलित नहीं होगी।

मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा कि टीम इंडिया इस बड़े फाइनल को भी किसी अन्य क्रिकेट मैच के मुताबिक ही खेलेगी। 

कोहली से जब पूछा गया कि क्या पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से मात देने का फायदा उन्हें इस मैच में मिलेगा। कोहली ने कहा, 'इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि एक टीम दूसरी टीम के खिलाफ हमेशा जीतेगी या हारेगी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा खेलते हो और अपना सौ फीसदी देते हो। हम उन चीजों पर ध्यान दे रहे जो हमारे नियंत्रण में हैं। इसलिए हमें अतीत के आंकड़ों में जाने की जरूरत नहीं है।'

कोहली ने फाइनल से पहले प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावनाओं पर बात करते हुए संकेत दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच में भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

बांग्लदाश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के महंगे साबित होने पर कोहली ने कहा, 'हम ज्यादा बदलावों के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि मैं किसी भी दिन हार्दिक जैसे खिलाड़ी का साथ दे सकता हूं जो इंग्लैंड की परिस्थति में टीम में अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं। वह गेंद से प्रभावी साबित हो सकते हैं और बल्ले से बेहतरीन योगदान दे सकते हैं।'

पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में पहले मैच पर उन्होंने कहा, 'पहले मैच का मुझे इस मैच से कोई संबंध नहीं दिखता है। आप नहीं कह सकते की कौनसी टीम टूर्नामेंट की कैसी शुरुआत करेगी। कई टीम अच्छी शुरुआत करती हैं लेकिन बाद में असफल हो जाती हैं। कुछ टीमों के पास बड़े खिलाड़ी नहीं होते हैं लेकिन वह शानदार वापसी करती हैं जैसा की पाकिस्तान ने किया।'

उन्होंने कहा, 'हर कोई जानता है कि पाकिस्तान की टीम में कितनी प्रतिभा है। अपने दिन वह किसी को भी मात दे सकती है।'

कोहली ने कहा, 'हम इस बात को जानते हैं लेकिन हम न ज्यादा लापरवाह हैं और न ही किसी तरह के घमंड में। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपनी टीम में संतुलन बनाए रखें।'

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच पर सट्टेबाजों ने लगाया 2 हजार करोड़ का सट्टा

कोहली ने उम्मीद जताई कि फाइनल मैच अच्छा होगा। उन्होंने कहा, 'यह अच्छा मैच होगा। दोनों टीमें जीतना चाहती हैं। सभी खिलाड़ी अपना 120 फीसदी देंगे।' कोहली ने इस बात की झलक दी कि वह बड़े मैचों के लिए किस तरह से तैयारी करते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि हर दिन हर खिलाड़ी सफल या असफल नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: रविचंद्रन अश्विन को Ind Vs Pak फाइनल मैच से पहले लगी चोट

कोहली के मुताबिक, 'मैं किसी के वीडियो ज्यादा देखने में यकीन नहीं करता हूं। मैं अपने तरीके से सर्वश्रेष्ठ तैयारी करता हूं। मैं अपनी योग्यताओ में भरोसा करता हूं। अगर मुझे लगता है कि मैं तकनीकी रूप से किसी गेंदबाज पर आक्रमण कर सकता हूं तो मैं करता हूं। मैं अतिरिक्त दबाव नहीं लेता हूं।'

 कोहली ने कहा, 'आप किसी के खिलाफ खेले हो या नहीं लेकिन यह किसी तरह की गारंटी नहीं देता है। जिन गेंदबाजों के खिलाफ आप सीरीज में खेल रहे हो और दो मैचों में उन पर आक्रमण किया है तीसरे मैच में वह आप पर हावी हो सकता है। इसलिए यह हर गेंद को उसके हिसाब से खेलने पर निर्भर करता है।'

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्राफी 2017: क्रिकेट जेंटलमैन गेम है तो फिर ये 'सड़क छाप' भाषा क्यों ?

HIGHLIGHTS

  • चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल रविवार, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
  • कोहली ने दिया संकेत, टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम, हार्दिक पांड्या का भी किया बचाव
  • 'इस पर कोई गारंटी नहीं कि कौन जीतेगा या हारेगा, टीम इंडिया इसे दूसरे क्रिकेट मैच की तरह ही लेगी'

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment