चैंपियंस ट्रॉफी 2017: बहुत हुई बल्लेबाज़ी अब विराट कोहली करेंगे गेंदबाज़ी

यह नया स्पिनर कोई और नहीं खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं।

यह नया स्पिनर कोई और नहीं खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: बहुत हुई बल्लेबाज़ी अब विराट कोहली करेंगे गेंदबाज़ी

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा भारत के स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाले हुए हैं। अब भारतीय टीम में नया स्पिन गेंदबाज़ तैयार हो रहा है। इस नए गेंदबाज़ ने अपनी लेग स्पिन सुधारने के लिए जमकर नेट में पसीना बहाया।

Advertisment

यह नया स्पिनर कोई और नहीं खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों और फील्डर्स में शुमार विराट कोहली अब अपनी बोलिंग को भी धारदार बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

बीसीसीआई नेकोहली को गेंदबाज़ी करते हुए वीडियो शेयर किया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'टीम में नया लेग स्पिनर विराट कोहली। क्या कहोगे शेन वॉर्न?'

Virat Kohli INDIA champions trophy
      
Advertisment