New Update
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जाडेजा भारत के स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाले हुए हैं। अब भारतीय टीम में नया स्पिन गेंदबाज़ तैयार हो रहा है। इस नए गेंदबाज़ ने अपनी लेग स्पिन सुधारने के लिए जमकर नेट में पसीना बहाया।
Advertisment
यह नया स्पिनर कोई और नहीं खुद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों और फील्डर्स में शुमार विराट कोहली अब अपनी बोलिंग को भी धारदार बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
बीसीसीआई नेकोहली को गेंदबाज़ी करते हुए वीडियो शेयर किया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस विडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'टीम में नया लेग स्पिनर विराट कोहली। क्या कहोगे शेन वॉर्न?'
New leggie in the house - @imVkohli. What say @ShaneWarne ? #INDvPAK#CT17#TeamIndiapic.twitter.com/xf2F8ZbVLo
— BCCI (@BCCI) June 4, 2017
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us