चैम्पियंस ट्रॉफी: विराट कोहली ने दिए संकेत, अश्विन को मिल सकता है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह अंतिम मौका है। ऐसे में इस मैच को क्वार्टर फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह अंतिम मौका है। ऐसे में इस मैच को क्वार्टर फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
चैम्पियंस ट्रॉफी: विराट कोहली ने दिए संकेत, अश्विन को मिल सकता है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका

रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले विराट कोहली ने संकेत दिया है इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। पिछले दो मैचों में अश्विन को टीम में जगह नहीं मिली थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को किसी भी हाल में दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा।

Advertisment

मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा, 'कई तरह की संभावनाएं होती हैं। हमने अंतिम मैच को भी देखा। कुछ भी हो सकता है। हर संयोजन संभव है। मैं इस समय कुछ भी नहीं बता सकता।'

उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में हमने बदलावों और सभी तरह की संभावनाओं पर चर्चा की है।'

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह अंतिम मौका है। ऐसे में इस मैच को क्वार्टर फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। अगर युवराज सिंह रविवार को होने वाले मैच में खेलते हैं तो यह अपना 299वां इंटरनेशनल वनडे खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या टीम इंडिया पहुंचेगी सेमिफानल में

कोहली ने युवराज के बारे में कहा, 'यह शानदार उपलब्धि है। देश के लिए इतने मैच खेलने के लिए आपको बेहद प्रतिभाशाली होना चाहिए। किसी को भी उनकी मैच विजेता काबिलियत पर शक नहीं है। उन्होंने हमेशा बड़े टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है। कल भी बड़ा मैच है और हम इसे प्ररेणा की तरह ले सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें कल के लिए और भारत के लिए भविष्य में खेलने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि वह इस विशेष मौके पर मैच को बदलेंगे।'

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: कोहली-डीविलियर्स के साथ लिया सेल्फी तो लोगों ने कर दिया ट्रोल

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 124 रनों से जीत हासिल करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी का विजयी आगज किया था। लेकिन दूसरे मैच में उसे श्रीलंका के हाथों मात खानी पड़ी थी। कोहली ने कहा कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले को लेकर दबाव में नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच की तरह के मुकाबले आपको एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर परखते हैं। जो टीम कल के मैच में दबाव झेल पाएगी वो जीतेगी।'

यह भी पढ़ें: 'बैटमैन' टीवी सीरीज के एक्टर एडम वेस्ट का 88 साल की उम्र में निधन

HIGHLIGHTS

  • दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच रविवार को अहम मुकाबला
  • हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना तय, अश्विन को मिल सकता है मौका
  • भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था जबकि श्रीलंका से मिली थी हार

Source : IANS

Virat Kohli INDIA Ravichandran Ashwin South Africa Champions Trophy 2017
Advertisment