चैम्पियंस ट्रॉफी में गुरुवार को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच में बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने शतकीय पारी खेलते हुए एक साथ तीन-तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह तमीम की शानदार पारी ही थी जिसकी बदौलत टॉस हारने के बाद बांग्लादेश ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने 50 ओवरो में 306 रनों का लक्ष्य रख दिया।
तमीम का पहला रिकॉर्ड
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ 142 रनों की पारी खेलकर चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
उद्घाटन मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश टीम की ओर से इकबाल ने पारी के 39वें ओवर में करियर का नौवां वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 124 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्का लगाया।
तमीम का दूसरा रिकॉर्ड
तमीम चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं तमीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
तमीम से पहले शहरयार नफीस ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पेश की टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदारी, टॉम मूडी सहित ये पांच भी रेस में?
तमीम का तीसरा रिकॉर्ड
तमीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की पहली पारी में शतक लगाने का भी एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि, ऐसा नहीं है कि उनसे पहले यह कारनामा किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है। लेकिन तमीम ने शतक लगाते हुए ए. कैंपबेल, सचिन तेंदुलकर, अविशका गुणावर्धने, सईद अनवर, मोहम्मद कैफ, उपुल थरंगा और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों के साथ अपना नाम जरूर जोड़ लिया।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, धोनी भी दिखे रंग में
तमीम का चौथा रिकॉर्ड
तमीम ने मुशफिकुर रहीम (79) के साथ खेलते हुए एशिया के बाहर बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने 166 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 261 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने 25.1 ओवरों में 6.59 के औसत से यह रन जोड़े।
वनडे इतिहास में किसी भी विकेट के लिए बांग्लादेश के लिए यह पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले एशिया के बाहर बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मुशफिकुर और महमदुल्लाह के नाम था। दोनों ने 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 141 रन जोड़े थे।
यह भी पढ़ें: Viral: ये क्या.. जींस को फाड़ा और फिर धागा चबाने लगे सलमान खान!
HIGHLIGHTS
- तमीम इकबाल ने लगाया चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का पहला शतक
- चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने तमीम
- तमीम और मुशफिकुर के बीच 166 रनों की साझेदारी, बांग्लादेश की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
Source : News Nation Bureau