चैंपियंस ट्रॉफी 2017: रोहित शर्मा ने किसको बताया टीम इंडिया का 'बाहुबली'

इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है 'बाहुबली ऑफ टीम इंडिया'।

इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है 'बाहुबली ऑफ टीम इंडिया'।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: रोहित शर्मा ने किसको बताया टीम इंडिया का 'बाहुबली'

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से शिकस्त देकर टुर्नामेंट में बिजय आगाज़ किया है। टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 91 रनों की पारी खेली थी।

Advertisment

इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है 'बाहुबली ऑफ टीम इंडिया'।

रोहित इस वीडियो में न तो किसी बल्लेबाज़ को बाहुबली कह रह हैं न तो किसी गेंदबाज़ को वह दरअसल शिखर धवन के बेटे जोरावर को बाहुवली कह रहे हैं।

Rohit bribing Zoraver to be with him @rohitsharma45 ..😂😂😂😜😜

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Jun 5, 2017 at 3:02am PDT

भारत की तरफ से दोनों सलामी बल्लोबाज़ो ने पाकिस्तान के खिलाफ 136 रनों की सांझेदारी की थी।

Champions Trophy 2017 INDIA Rohit Sharma champions trophy
Advertisment