logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं ये 5 खिलाड़ी

वाटसन 17 मैच में 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वाटसन के 41.18 औसत और 82.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 453 रन हैं।

Updated on: 30 May 2017, 06:54 PM

नई दिल्ली:

रिकॉर्ड बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए खुशी की बात होती है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो कोई भी खिलाड़ी भूलना चाहेगा। ऐसा ही अनचाहा रिकॉर्ड है शून्य पर आउट होना।किसी भी बल्लेबाज के लिए किसी टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होना शर्मान रिकॉर्ड है। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में कौन कितनी बार शुन्य पर आउट हुआ है।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम है। वाटसन 17 मैच में 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वाटसन के 41.18 औसत और 82.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 453 रन हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज से विजय गोयल का इंकार, दुबई में BCCI-PCB की बैठक से पहले आया बयान

इसके बाद बांग्लादेश के हबिबुल बशर हैं। वह 5 वनडे में 3 बार 0 पर आउट हुए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल है। उन्होंने 13 मैचों में 3 बार शुन्य पर आउट हुए हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। मलिक 15 मैचों में 3 बार शुन्य पर आउट हुए हैं। पांचवे नंबर पर सनथ जयसूर्या है जो 20 मैचो में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के 'दस का दम' शो ने 'द कपिल शर्मा शो' को बचाया, बंद नहीं होगा शो