चैंपियंस ट्राफी 2017: भारत के खिलाफ 15 खिलाड़ी उतारते तो भी नहीं जीत पाते- राशिद लतीफ

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाड़ियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता। दोनों टीमों के बीच अब इतना अंतर है।’

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाड़ियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता। दोनों टीमों के बीच अब इतना अंतर है।’

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्राफी 2017: भारत के खिलाफ 15 खिलाड़ी उतारते तो भी नहीं जीत पाते- राशिद लतीफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ

इमरान खान और वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटरों ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में भारत के हाथों 124 रन की करारी हार को ‘शर्मनाक’ करार दिया है। भारत ने तीन विकेट पर 319 रन बनाने के बाद बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 164 रन पर ढेर कर दिया।

Advertisment

इमरान ने बयान में कहा, ‘जीत और हार किसी भी खेल का हिस्सा है लेकिन हम जिस तरह बिना किसी संघर्ष के हारे, वह काफी तकलीफ देने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में काफी प्रतिभा होने के बावजूद हम क्रिकेट में भारत के पीछे ही रहेंगे जब तक कि हमारे क्रिकेट ढांचे में पूरी तरह बदलाव नहीं होता।’

और पढ़ेंः संजय लीला भंसाली के साथ 10 साल बाद काम करेंगे सलमान खान

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाड़ियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता। दोनों टीमों के बीच अब इतना अंतर है।’

शाहिद आफरीदी ने कहा कि दोनों टीमों के बीच अंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘जहां भारत काफी आगे बढ़ रहा है वहीं हम उनसे पीछे छूट रहे हैं।’ एक अन्य पूर्व कप्तान आमिर सोहैल ने कहा कि मीडिया को यह दिखाना काफी पसंद है। लेकिन सच यह है कि पाकिस्तान टीम में मौजूदा भारतीय टीम को हराने की क्षमता नहीं है।

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बिलकुल भी जज्बा नहीं दिखाने पर खिलाड़ियों को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के हालात में कौन स्पिनर से गेंदबाजी की शुरुआत कराएगा। भारत को हराने का एकमात्र तरीका विकेट लेकर उन्हें कम स्कोर पर आउट करना था। फिर भी नई गेंद से आक्रमण करने की जगह हमने उन्हें रोकने की कोशिश की। यह खराब कप्तानी और टीम थिंक टैंक का खराब फैसला था।’

और पढ़ेंः VIDEO: ...जब मैनचेस्टर में कार्यक्रम के दौरान रो पड़े जस्टिन बीबर

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि आईपीएल और खेल में भारी भरकम निवेश के कारण भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘कड़वा सच यह है कि हम कई तरीके से उनके पीछे हैं। हम निडर खिलाड़ी तैयार नहीं कर रहे। पहले हर भारत-पाक मैच में दोनों टीमों के पास जीतने के 50 प्रतिशत मौके होते थे लेकिन रविवार को हमने घुटने टेक दिए।’

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan icc champions trophy 2017
      
Advertisment